बरेली। जनपद मे किसानों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। एसएसपी ने आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने और गैंग चार्ट जारी करने के निर्देश दिए है। आरोपियों की संपत्ति भी जब्त होगी। करीब तीन साल से किसानों से जमीन खरीदने के बहाने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का खेल चल रहा था। करीब साल भर पहले यह मामला खुला। किसानों की रिपोर्ट आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह के आदेश पर दर्ज होना शुरू हुई। करीब डेढ़ दर्जन मामले भोजीपुरा, मीरगंज व भुता थाने मे दर्ज किए गए थे। मामले दर्ज होने के बाद विवेचना ठंडे बस्ते मे डाल दी गई। आईजी के आदेश से विवेचना क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई। मीरगंज क्षेत्र के दबंग नन्हे यादव व महिपाल यादव के इस गिरोह पर क्राइम ब्रांच पांच मामलों मे चार्जशीट लगा चुकी है। चार्जशीट जहां लगी है। वहां भी दूसरे पार्ट में अन्य आरोपियों के खिलाफ विवेचना जारी है। अब तक 40 आरोपी चिह्नित किए जा चुके हैं। तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसएसपी ने हाल ही में संबंधित विवेचकों की बैठक बुलाकर सभी पत्रावलियां तलब की हैं। अब सीओ क्राइम से आरोपियों की स्थिति साफ करके रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि धोखाधड़ी के मामलों की समीक्षा की जा रही है। अब तक की चार्जशीट मे शामिल आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने और गैंग चार्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं। बाकी आरोपियों का नाम बाद में जोड़ लिया जाएगा। प्रशासन की मदद से इनकी संपत्ति जब्त करने का अभियान छेड़ा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव