Breaking News

करुणा के पदौन्नति पर किया सामुहिक भोज का आयोजन, लगा बधाईयों का तांता

राजस्थान/सादड़ी- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी (हायर सेकंडरी स्कूल) में सेवारत करुणा स्वर्गीय श्री गोवर्धन लाल की पदोन्नति जाटो की डोरन माध्यमिक विद्यालय में एलडीसी के रूप में हुआ। हाई सेकेंडरी स्कूल से करुणा को प्रधानाचार्य श्री सोहनसिंह राजपुरोहित ने बधाई दी एवम माला पहनाकर विदाई दी।

इस मौके पर परिजनों के द्वारा शिवमणि होटल में सामूहिक भोज समारोह रखा गया। परिजनों ने बताया कि इस दौरान यूको बैंक, संस्कृत विद्यालय, एडीजे कोर्ट स्टॉफ व अन्य सगे संबंधियों ने करुणा को पदोन्नति होने पर बधाई दी। इस दौरान लूणिया टाइम्स ने भी करुणा को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की की शुभकामनाएं दीं। एडीजे कोर्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अंकित दवे कार्यव्यस्ता की वजह से फोन पर करुणा को बधाई दी।
पाली से पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *