कराटे एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने एक दिवसीय सेमिनार का किया आयोजन

हावड़ा:-(बंगाल) हावड़ा स्थित टिकिया पारा के सरशैयद अहमद हाई स्कुक में कियो जापान शोटो कान कराटे एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने एक दिवसीय कराटे सेमिनार का किया असयोजन। जिस में बंगाल के 14 डिस्ट्रिक्ट से तकरीबन 120 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। हैदराबाद से क्योशी मो0 जहांगीर सेवेंथ डन ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड कराटे फेड्रेसन एंड जज एशियन कराटे फेड्रेसन बहैसियत चीफ़ गेस्ट सामिल हुए। प्लेयर्स और इंस्ट्रक्सन को वर्ल्ड कराटे फेड्रेसन के नई रूल एंड रेगुलेशन की जानकारी दी। सेल्फ डिफेंस के टेक्निक फाइट स्कोरिंग सिस्टम भी बताई। इस सेमिनार में गेस्ट ऑफ ऑनर हावड़ा डिस्ट्रिक्ट टीएमसी माइनॉरिटी सेल के प्रसिडेंट एस0 के0 इस्लामुद्दीन लाला , अल्हाज मो0 सलीम (सेक्रेट्री हवरा डिस्ट्रिक्ट तृणमूल कोंग्रेस कमिटी), शहज़ादा सलीम (कन्वेनर सरसैयद अहमद हाई स्कूल ),रईस आलम(सुन्नी)प्रसिडेंट
वार्ड नंबर 20 युथ टीएमसी , ज़फर अली, प्रसिडेंट मास्टर मार्टियल आर्टस एकेडमी, डॉ0 एम0 ए0 आज़ाद, सोसल एक्टिविटीज, दनियालधर शामिल थे।
एस0 के0 इस्लामुद्दीन ने कहा कि कराटे हर स्कूल में होना चाहिए, ख़ास कर लड़कियों को जरूरी है। पढ़ाई के साथ – साथ खेल-कूद भी जरूरी है। इस गेम के डेवलप के लिए हर मुमकिन कोशिस करूँगा । और एक शानदार स्टेट और नेशनल लेवल का गेम भी करवाने का मशविरा दिए। उस में अपना पूरा ताऊन देने का भी एलान किया। और बच्चों को इंटरनेशनल गेम में खिलवाने में
हर तरह की मदद देने का बच्चों को वादा भी क्या। अल्हाज सलीम साहब ने कहा की एक मजबूत जिस्म में मजबूत दिमाग रहता है, और जिस्म को मजबूत बनाने के लिए कसरत जरुरी है। कराटे से जिस्म के साथ – साथ दिमाग भी मजबूत होता है। कराटे को गेम की तरह सीखें और कराटे में भी नेशनल और इंटरनेशनल खेल कर अपना इलाका और स्टेट का नाम रौशन करें। कराटे को स्पोर्ट्स में शामिल कर लिया गया। उस के जरिया रोजगार का मौका भी मिल रहा है। हाल ही में “मा माटी की सरकार” ने कई कराटे खिलाड़ियों को
पुलिस की नौकरी भी दिया है।
इस सेमिनार को कामयाब बनाने में सेंसेई तनवीर अली, सेंसेई हैदर अली, सेंसेई मो0 वसीम, सेंसेई कृष्णा प्रसाद ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।

– नसीम रब्बानी, पटना- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *