करवा चौथ पर नही आई पत्नी तो युवक ने फांसी लगाकर दी जान

बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र के गांव गूंगा मे युवक की सास ने उसकी पत्नी को करवा चौथ पर विदा न करने पर उसका फोन पर विवाद हो गया। युवक ने आवेश में आकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। गुरुवार की सुबह युवक के शव को देखकर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना भुता क्षेत्र के गांव गूगा निवासी प्रमोद कुमार की शादी दो वर्ष पूर्व प्रीति देवी पुत्री हेतराम अमरगंज पीलीभीत से हुई थी। मृतक प्रमोद कुमार के बाबा बाबूराम ने बताया कि प्रमोद की पत्नी प्रीति देवी दो महीने पर पूर्व अपने मायके चली गई। जब प्रमोद ससुराल अपनी बहू प्रीति की विदा करने गया तो सास ने झगड़ा किया और विदा नही की। करवा चौथ के त्यौहार पर भी पत्नी को न भेजने पर पत्नी व सास वीरा देवी से दिन मे भी काफी कहासुनी हुई। बुधवार की शाम प्रमोद व उसकी सास से फोन पर काफी बातचीत व झगड़ा हुआ। इसी सदमे में आकर प्रमोद ने रात्रि में कमरे में बंद होकर गले में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। जब सुबह दरवाजा नही खुला तभी परिजनों ने आवाज देकर दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नही खुला। तभी परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो उसका शव छत के कुंडे में रस्सी के फंदे पर लटक रहा था। इसे देख परिजन दंग रह गए। मौत से।परिवार मे भारी कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना थाना भुता पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा में फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव को फांसी के फंदे से उतारकर शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक दो भाई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि सास वीरा देवी, पत्नी के बीच विवाद करने की वजह से मेरे बेटे ने फांसी लगा कर जान दे दी है। मृतक के एक लड़की एक वर्ष की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *