कमिश्नर ने रिछा रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने के लिए डीआरएम को भेजा प्रस्ताव

बरेली। रिछा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या के समाधान के लिए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने डीआरएम इज्जतनगर को अंडरपास बनाने का प्रस्ताव भेजा है। राइस मिलर लंबे समय से अधिकारियों से अंडरपास बनाने की मांग कर रहे थे। 12 मार्च को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार मे हुई मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक मे राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अंडरपास बनवाने की पैरवी करने के लिए जानकारी दी। अधीनस्थों को भी अंडरपास बनवाने के लिए रेलवे में मजबूत पैरवी करने के निर्देश दिए है। फरवरी की बैठक में भी बताया कि रिछा में 50 से अधिक राइस मिल है। रिछा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की वजह से भीषण जाम लगता है, जिससे बहुत परेशानी होती है। उन्होंने रिछा रेलवे क्रॉसिंग पर मिनी अंडरपास बनवाने के लिए प्रत्यावेदन दिया। तब बैठक में निर्देश दिए गए थे कि संयुक्त आयुक्त उद्योग प्राप्त प्रत्यावेदन पर कमिश्नर के स्तर से डीआरएम इज्जतनगर को पत्र भिजवाए। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने डीआरएम इज्जतनगर को अंडरपास बनाने का प्रस्ताव भेजा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *