कमिश्नर ने नायब तहसीलदारों की ट्रेनिंग का किया शुभारंभ, किया पौधरोपण

बरेली। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने शुक्रवार को नवाबगंज लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र पर नव प्रोन्नत नायव तहसीलदारों के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। कमिश्नर ने कहा कि नायब तहसीलदार का पद विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक एवं राजस्व से सम्बंधित दायित्वों के निर्वहन का पद है। उन्होंने कहा कि यह पद बेहद महत्वपूर्ण उत्तरदायित्वों एवं चुनौतियों के निर्वहन का भी पद है। उन्होंने कहा कि इस पद के दायित्वों के निर्वहन में राजस्व के मामलों के निष्पादन के साथ अन्य प्रशासनिक कार्य भी निष्पक्षता के साथ करने होते है। मंडलायुक्त ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रत्येक सरकारी कर्मचारी को समय समय पर विभिन्न प्रकार के तात्कालिक प्रकृति के प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन के लिए भी सदैव तैयार रहना होता है। उन्होंने कहा कि राजस्व का कार्य अपने आप मे अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है, इस कार्य के ससमय निष्पादन के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने नव प्रोन्नत नायब तहसीलदारों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। प्रशिक्षण मे बरेली मंडल के बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं और मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, रामपुर और संभल के नायब तहसीलदार शामिल रहे। मंडलायुक्त ने कार्यक्रम के उपरान्त राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण में 520 प्रशिक्षकों को प्रदेश के 9 मंडलीय प्रशिक्षण विद्यालयों में साढे चार माह का प्रशिक्षण शुरू हुआ। मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय बरेली मे सात जनपदों के 51 नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण शुरू हो गया। बरेली के अतिरिक्त गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बिजनौर, महोबा, लखनऊ एवं फिरोजाबाद के प्रशिक्षण विद्यालयों में प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण का निर्देशन एवं पर्यवेक्षण राजा टोडरमल सर्वेक्षण एवं भू लेख संस्थान, हरदोई द्वारा किया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *