Breaking News

कबाड़ी ने घर में घुसकर तमंचे की नोक पर किया दुष्कर्म:वीडियो किया वायरल,मुकदमा दर्ज

बरेली- बरेली जनपद के एक ग्राम में कबाड़ी ने घर मे घुसकर महिला के साथ तमंचे की नोक पर दुष्कर्म किया वीडियो भी बना ली महिला की वीडियो व्हाट्सएप पर भी डाल दी महिला के द्वारा थाना शीशगढ़ में शिकायत करने पर कबाड़ी असलम के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शीशगढ़ के एक ग्राम की महिला के घर शीशगढ़ निवासी कबाड़ी असलम कबाड़ा खरीदने जाता था आरोप है कि 19 जून 2018 को असलम उसके घर कबाड़ा खरीदने आया उस समय घर मे वह अकेली थी जब वह कबाड़ा लेने अंदर कमरे में गयी तो पीछे से असलम कबाड़ी भी आ गया तथा तमंचे की नोक पर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर किया उसकी वीडियो भी बना ली उसके बाद वीडियो दिखाने के लिए घर बुलाया वहां भी उसके साथ रेप किया उसको ब्लैक मेल करने की धमकी दी जब वह नही मानी तो असलम ने वीडियो व्हाट्सएप पर डाल दी पीड़ित महिला ने आज थाना शीशगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करायी है पीड़ित महिला का पति बाहर रहकर गाड़ी चलाता है।

-बरेली शीशगढ से मो0 अज़हर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *