बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे हादसे को रोकने के लिए एसडीएम और फायर ब्रिगेड के प्रभारी ने पटाखे की दुकानों की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। दुकान कपड़े के टेंट में नहीं लगाई जा सकेगी। आतिशबाजी की दुकानों के लिए निश्चित दूरी तय की गई है। दीपावली से पहले फरीदपुर के सीएएस इंटर कॉलेज के मैदान में कपड़े के टेंट मे आतिशबाजी की दुकान लग रही थी। दुकान लगाने को अग्निशमन विभाग की मंजूरी के बाद एसडीएम की ओर से लाइसेंस जारी किया जाता था। लगातार आतिशबाजी होते हादसों को देखते हुए एसडीएम ने दिशा निर्देश जारी किया। एसडीएम गुलाबचंद अग्रहरि ने बताया कि आतिशबाजी की दुकान कपड़े के टेंट मे नही लगाई जाएंगी। दुकान लगाने को टिनशेड का सुरक्षित स्थान बनाया जाएगा। हादसे से रोकने के लिए मानक पूरे होने के बाद ही लाइसेंस दिया जाएगा। इस मामले में फायर ब्रिगेड प्रभारी सचिन शाक्य ने बताया की दुकानों की दूरी निर्धारित की जाएगी। उसी के मुताबिक व्यापारी आतिशबाजी की दुकान लगा सकेंगे।।
बरेली से कपिल यादव