कन्याकुमारी वाया कोकेन रेलवे और कटरा जम्मू से बाड़मेर तक रेल सेवाओं में सुधार एवं विस्तार के लिए दो दर्जन जिलों से उठीं मागे

राजस्थान- हनुमानगढ़ में रेल सेवाओं में कमी, रेल सेवाओं कि समय सारणी में सुधार और नई रेल सेवाओं के संचालन एवम विस्तार के लिए हनुमानगढ़ रेल विकास संघ संगठन के पदाधिकारियों कि बैठक जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुई। जिसमे जबलपुर निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12191/92 का रेवाड़ी सादुलपुर के रास्ते हनुमानगढ़ तक विस्तार, हनुमानगढ़ जयपुर इंटरसिटी का संचालन जो सुबह 04:30 पर हनुमानगढ़ से प्रस्थान करके दोपहर 12:30 बजे जयपुर आगमन करे और जयपुर से दोपहर 14:00 बजे प्रस्थान करके रात 22:00 हनुमानगढ़ आगमन करे, श्रीगंगानगर बांद्रा अरावली एक्सप्रेस कि समय सारणी में सुधार , सूरतगढ़ भटिंडा 04784/83 पैसेंजर कि बहाली और एक अतिरिक्त वाशिंग लाइन के निर्माण पर प्राथमिकता से चर्चा कि गई और पत्र अभियान में भी इन मांगों को प्राथमिकता पर रखा गया है।
इनके अलावा हनुमानगढ़ को सालासर बालाजी से जोड़ने के लिए भगत कि कोठी दादर 20483/84 का डेगाना सुजानगढ़ रतनगढ़ चूरू सादुलपुर हनुमानगढ़ के रास्ते फिरोजपुर तक विस्तार, हनुमानगढ़ को बाबा रामदेव जी रामदेवरा से जोड़ने के लिए जैसलमेर हनुमानगढ़ नियमित रेल सेवा के संचालन, हनुमानगढ़ अलवर मेमू रेलसेवा का संचालन, मथुरा, आगरा, ग्वालियर हावड़ा का वाया अलवर हनुमानगढ़ तक विस्तार को भी पत्र अभियान में शामिल किया गया है ।

बाड़मेर से गणपत मालू ने अश्वनी वैष्णव रेलमंत्री और गजेंद्र सिंह शेखावत सासंद जोधपुर तथा जोधपुर बाड़मेर सेक्शन की कुछ रेलगाड़ियों से संबंधित समस्याओं को आपसे अवगत करवाना चाहते हैं ताकि आप जल्दी से जल्दी इनका निदान करवाए। जोधपुर बाड़मेर डेमू पैसेंजर 04839 जो की वर्तमान में जोधपुर से शाम 4:20 पर जोधपुर से रवाना होती है जो की ऋषिकेश बाड़मेर के समानांतर टाइम है। क्योंकि इसका समय 1 नवंबर 2023 से बदल गया है पहले यह ट्रेन जोधपुर से दोपहर 2:00 बजे रवाना होती थी जो कि जोधपुर के लिए अत्यंत सुविधाजनक समय था तथा यह रेल का समय बदल जाने के कारण इसमें 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत यात्री भार कम हुआ हैl अत:आपसे निवेदन है कि इसका समय पूर्व की भांती जोधपुर से दोपहर 2:00 बजे किया जाए।

जोधपुर दिल्ली 22421/22 का सालासर सुपरफास्ट का बाड़मेर विस्तार क्योकि जोधपुर से बाड़मेर जाने के लिए शाम को 4:00 के बाद रात 11:00 बजे तक किसी भी प्रकार की रेल सेवा उपलब्ध नहीं है तथा बाड़मेर से ऋषिकेश ट्रेन अब दोपहर 12:00 बजे पहुंचती है वापस जोधपुर से बाड़मेर दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान करती है जिस से बाड़मेर वासियों को भी जोधपुर आने में समस्या का सामना पड़ रहा है। किसी भी प्रकार का व्यापारीक काम तथा मेडिकल सेवाओं के लिए जोधपुर पहुंचने में समस्या हो रही है‌।अगर सालासर सुपरफास्ट जोधपुर से बाड़मेर विस्तार, होती है तो बाड़मेर जोधपुर के लिए अप डाउन के लिए अच्छा काम करेगी बाड़मेर से जोधपुर सुबह 10:30 पहुंचकर जोधपुर से बाड़मेर शाम को 6:30 बजे रेल सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इस रेल सेवा का बाड़मेर तक विस्तार किया जाए।

बाड़मेर मथुरा सुपरफास्ट 20489/90 रेल सेवा को 5 दिन की बजाय प्रतिदिन चलाएं, वर्तमान में जोधपुर से मथुरा के लिए केवल 5 दिन सप्ताह में सेवा उपलब्ध है अतः अगर यह रेल प्रतिदिन होती है तो जोधपुर से मथुरा के लिए प्रतिदिन रेल सेवा उपलब्ध हो जाएगी तथा इसका रेक बाड़मेर दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस से लिंक है अतः मालानी एक्सप्रेस जो कि सप्ताह में 2 दिन जो चलती है उसका रूट बदलकर बाड़मेर जोधपुर फुलेरा वाया रिंग्स रेवाड़ी दिल्ली किया जाए तथा इस रेल सेवा को बाड़मेर से शाम 6 से 7 बजे की करीब चलाई जाए तो जोधपुर वासियों को रात को 10:00 बजे दिल्ली की रेल सेवा उपलब्ध हो जाएगी।

बाड़मेर मथुरा को आगरा कैंट तक 20489/90 को प्रतिदिन चलाई जाए तथा बाड़मेर दिल्ली 20487/88 को वाया फुलेरा रिंग्स दिल्ली समय बदलाव के साथ चलाई जाए। कोरोना कल में विभिन्न रेल सेवाओं जो की पैसेंजर डेमू सेवा थी उनको एक्सप्रेस ट्रेन का दर्जा दिया गया जिससे से यात्री किराए में दोगुना तक वृद्धि की गई है। इन ट्रेनों को पूनः लोकल का दर्जा दिया जाए। जोधपुर पालनपुर रेल सेवा , जोधपुर हिसार रेल सेवा, जोधपुर बाड़मेर डेमो रेल सेवा, जोधपुर रेवाड़ी रेल सेवा

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर लोकल सेवाओं की आवश्यकता महसूस की जा रही है इन रेलवे सेवाओं को चलाया जाए जैसे जोधपुर जैसलमेर लोकल रेल सेवा, जोधपुर मारवाड़ जंक्शन -अजमेर रेल सेवा सांयकालीन,
जोधपुर आबू रोड लोकल रेल सेवा सायंकालीन, जोधपुर मेड़ता रोड लोकल रेल सेवाएं

रेल विकास संघ के वरिष्ठ सदस्य नारायण अग्रवाल ने पत्र अभियान को महा अभियान पर बल दिया, उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने का सुझाव दिया
रेल विकास संघ अध्यक्ष विशु वर्मा ने राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों एवं बार एसोसिशन का भी सहयोग लेने के लिए कहा।नोहर रेल विकास संघ संयोजक राजकुमार जोशी ने नोहर क्षेत्र कि तरफ से पूर्ण सहियोग का आश्वासन दिया। साथ ही स्टेशन पर उपस्थित सैंकड़ो यात्रियों हनुमानगढ़ रेल विकास संघ के इस प्रयास कि सराहना करते हुए सहयोग देने के लिए उत्साहित दिखाई दिए। रेल विकास संघ कि इस बैठक में रमेश कुमार ,गुड्डू, नवल किशोर , गजानन शर्मा, आर के वर्मा, आफताब , असलम ,गोपी पंड्या उपस्थित रहे ।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *