हमीरपुर | जिलाधिकारी डाॅ0 चन्द्र भूषण त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक डाॅ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे राजेश यादव ने बताया कि पत्योरा डांडा ग्राम समूह सतही योजना के अन्तर्गत 24 राजस्व ग्रामों में से काम पूरा हो चुका है, तथा 18 राजस्व ग्रामों में कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार हरौलीपुर ग्राम समूह सतही योजना के अन्तर्गत 08 राजस्व ग्रामों में पूरा हो चुका है। 12 राजस्व ग्रामों में कार्य प्रगति पर है। उन्होने बताया कि पाइप पेयजल योजना के का कार्य प्रगति पर है, तथा पाइप लाइन बिछाने आदि कार्य के समय क्षतिग्रस्त हुई सी0सी0 रोड़ सड़कों की मरम्मत का कार्य करा दिया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने भौतिक प्रगति बढानें एवं योजनाओं के समस्त घटकों, इंटेक बेल, डब्लू0टी0पी0 एवं सी0डब्लू0आर0 पाइप लाइन बिछाना पानी टंकियों का निर्माण मैन पावर बढ़ाकर शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध कार्य कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी सरकारी भवनों, शिक्षण संस्थानों, पंचायत भवनों आदि में पानी के कनेक्शन कराने हेतु सभी अधिकारियों को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, तथा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को समय पर विद्युत संयोजन कराने के निर्देश दिए।
बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी , प्रभागीय वनाधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।