गाजीपुर- सम्भाागीय परिवहन कार्यालय वाराणसी में तैनात कनिष्ठ लिपिक राजेंद्र सहायक को गुरुवार को शरारती तत्वों व दलालों ने कार्यालय में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया। इसी को लेकर शुक्रवार को सम्भागीय परिवहन कार्यालय गाजीपुर में अधिकारियों व कर्मचारियों ने तालाबंदी कर धरने पर बैठ गये। परिवहन कार्यालय में हड़ताल के चलते कई लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परिवहन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि वाराणसी कार्यालय के घटना को लेकर गाजीपुर के अधिकारी व कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गये हैं। इस मौके पर राजेश कुमार सिंह, अंबिका प्रसाद, अमल कुमार त्रिपाठी, आदि लोग उपस्थित थें।
-प्रदीप दुबे,गाजीपुर