सीतापुर!जिम्मेदार प्रशासनिक अमले की मदद से समूचे जनपद में भू माफियाओं का बर्चस्व कुछ इस तरह फैला है कि साक्ष्यों और प्रमाणों सहित दिए गए ज्ञापनों पर कोई कार्रवाई नहीं होती!यह बात किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है!उन्होंने कहा कि बिसवां सिधौली मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत टिकरा खाता संख्या 113 गाटा संख्या 125 रकबा 2.788 हेक्टेयर आबादी हेतु सुरक्षित है!इस समय सम्पूर्ण रकबे पर कथित भाजपा नेता सागर व अशोक वर्मा कब्जा करके प्लाटिंग कर बेंच रहे है,और अवैध मकान बनावाने में व्यस्त हैं!बैनामा कैसे हो रहे हैं यह एक सोंचनीय प्रश्न है!सीतापुर से शाहजहांपुर राजमार्ग पर खगेशियामऊ में मार्गं से सटे गाटा संख्या 124 रकबा लगभग तीन वीघा जमीन के पड़ोस की जमीन कथित भाजपा नेता राजकुमार उर्फ राजू अग्रवाल ने अपने सुपुत्र के नाम खरीद कर साथ में बंजर ज़मीन का समतलीकरण करवा कर खुलेआम प्लाटिंग कर रहे हैं!इसी तरह सीतापुर से सटे लखीमपुर मार्गं स्थित ग्राम पंचायत टिड़वा चिलौला में शासनादेश का खुला उलंघन करते हुए बंजर भूमि रकबा 2.994 हेक्टेयर, नवीन परती रकबा 1.876 हेक्टेयर भूमि भू माफियाओं के क़ब्जे में है!और की गई शिकायत पर जिला प्रशासन कोई संज्ञान नहीं लेता? सीतापुर गोला मार्गं पर सीतापुर से सटी ग्राम पंचायत पीतपुर मे रोड के किनारे तालाबों में हरिजनों की पट्टे की जमीन अवैध खरीद फरोख्त के बाद निर्माण जारी है, आगे भी सड़क के किनारे की जमीन पर बगैर नक्शा स्वीकृति खेती हेतु सुनिश्चित भूमि पर आवासीय भवन आदि का निर्माण धड़ल्ले के साथ भू माफिया कर रहे हैं,और जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती?किसान मंच शीघ्र ही उपरोक्त सभी मुद्दों पर मा० मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात कर भू माफियाओं व जिला प्रशासन से जुड़े इस प्रकरण में संलग्न प्रशासनिक अमले के विरुद्ध ज्ञापन प्रेषित कर कार्यवाही की मांग करेगा!और फिर भी कोई कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन व सीतापुर से लखनऊ तक पदयात्रा के लिए मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी!
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी