बरेली। केस की फीस को लेकर हुई कहासुनी के बाद आरोपियों के पिता ने वकील पर हमला कर दिया और उनकी अंगुली दांत से काटकर अलग कर दी। इसके बाद वकीलों ने आरोपी को पकड़ लिया। पीटकर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जनपद की बंगलिया कचहरी मे शनिवार की दोपहर बखेड़ा खड़ा हो गया। यहां वकील मोहम्मद दारा की उंगली वादी ने दांतों से काट ली। इस पर वकील ने शोर मचा दिया। साथी वकीलों ने करीब 55 साल के आरोपी गुलाम हुसैन को पकड़ लिया और पीटकर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी गुलाम हुसैन से पूछताछ की। उसने बताया कि पीलीभीत पुलिस ने उनके बेटे को बाइक चोरी के केस में नामजद कर रखा है। उसी का केस वकील मोहम्मद दारा के पास था। वह 12 हजार रुपये ले चुके थे। आरोपी के मुताबिक बिना किसी नतीजे के लगातार रुपये मांग रहे थे। वह परेशान हो गया तो वकील को बुरा भला कह दिया। तब वकील वाइपर से पीटने लगे। वाइपर मुड़ने से उनकी उंगली उसी के बीच आकर कट गई। वह बेकसूर है। कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता मोहम्मद दारा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव