लखनऊ – बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई जाने वाली किताबें भी अंग्रेजी में होगी । राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी ) के अधीन कार्यरत शिक्षण संस्थाओं में कक्षा 6 से 8 तक की किताबों के अनुवाद का काम शुरू हो गया है।एक अप्रैल से शुरू हो रहे शिक्षा सत्र में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अनुदानित किताबों से पढ़ाई कराई जाएगी । इस बार सरकार ने उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाने का निर्णय लिया है ।सचिव रूबी सिंह ने अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों को चयनित करने के लिए 23 फरवरी को पत्र भेजा था । यह पहला मौका है जब कक्षा 6 से 8 तक अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी ।