बरेली। जनपद के 40 स्कूलों मे इस सत्र मे कक्षा एक मे एक भी नया प्रवेश हुआ। बीएसए ने इन सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया है। इनमें बहेड़ी ब्लाक के आठ, नगर क्षेत्र के दस, नवाबगंज के नौ, भदपुरा के तीन, भोजीपुरा, बिथरी, दमखोदा और शेरगढ़ के दो-दो, फतेहगंज और रामनगर के एक-एक स्कूल शामिल है। प्रधानाध्यापकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। बीएसए ने इन ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों की स्थलीय जांच के आदेश दिए है। उन्हें पात्र छात्रों का कक्षा एक में प्रवेश दिलाने का निर्देश दिया है।
– बरेली से कपिल यादव