शाहजहांपुर – अटरिया गांव से मोहम्मदी रोड जाने वाले बाईपास पर एक कंटेनर में बुधवार रात आग लग गई। यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी, इस कारण कंटेनर में लोड 8 मैजिक वाहन भी आग से राख हो गए। आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था।बताया जाता है कि हरिद्वार से कंटेनर में 8 मैजिक वाहन लोड कर लखीमपुर खीरी ले जाया जा रहा था। इस दौरान शाहजहांपुर होकर गुजरते समय अटसलिया से मोहम्मदी जाने वाले बाईपास पर अचानक से कंटेनर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की जानकारी कंटेनर ड्राइवर और हेलपर को देर से लगी, जब उसने देखा कि आग भड़क चुकी है तो वह कंटेनर से कूदकर भागा। इस बीच किसी राहगीर ने फायर सर्विस को सूचना दी। कुछ ही देर में आई सर्विस की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने में करीब 1 घंटे का वक्त लगा। तब तक कंटेनर और उसमें लोड 8 मैजिक वाहन जल कर राख हो चुके थे। इस हादसे में करीब 30 से 35 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा