ग़ाज़ीपुर – जमानिया कोतवाली क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी रिटायर फैजी और किसान रामध्यान यादव रविवार की देर रात कोतवाल से नाराज हो कर अपनी गाय के साथ कोतवाली पहुच गया। जिसके बाद कोतवाली में पहुचे उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता के आश्वासन के बाद वह वापस अपनी गाय के साथ घर लौटा। रामध्यान के मुताबिक रविवार की देर शाम कोतवाल अपने हमराहियो के साथ उसके घर पहुंचे और उसके साथ गाली गलौज कर अभद्रता करते हुए कोतवाली चलने को कहा। जिसके बाद रामध्यान के घर कोई न होने के कारण वह अपनी गाय को लेकर कोतवाली चल दिया और पूरे रास्ते पुलिस को कोसते आया। इस दौरान रामध्यान ने मीडिया के साथ कई अधिकारियों को फोन कर इसकी सूचना दी। वही इसकी सूचना मीडिया कर्मियों ने पुलिस को देने के बाद कोतवाल रास्ते में रामध्यान को समझाने पहुँचें लेकिन वह नहीं माना और कोतवाली में जा कर अपनी गाय बांध दी और बैठ गया। घंटो कोतवाल के समझाने के बाद भी रामध्यान कुछ सुनने को तैयार नहीं था। वह दोनों मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी‚ तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज करने के साथ बैंक के निकाले गये पैसे की मांग पर अड़ा रहा। सूचना पर कोतवाली पहुंचे उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता नेस्थिति को समझा और जिलाधिकारी का आदेश दिखाते हुए उसे विश्वास दिलाया कि नये सिरे से इस मामले में जांच के आदेश दिये गए है। पूर्व के मुकदमे में कोतवाली से चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की जा चुकी है। कहा कि प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ है, जिलाधिकारी के आदेश पर जांच के बाद न्याय जरूर मिलेगा। जिसके बाद रामध्यान ने उपजिलाधिकारी को यकीन दिलाया कि जब तक जांच होगी तब तक वह शांत रहेगा और पूरा सहयोग करेगा लेकिन उसने आग्रह किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट