बरेली। जनपद औरैया मे आरटीओ द्वारा कंबाइन सीज किए जाने के विरोध में भाकियू भानु गुट के किसानों ने बरेली के भोजीपुरा मे गुरुवार को दोहना टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया। अफसरों के समझाने पर किसानों ने मुख्यमंत्री और मंडलायुक्त के नाम ज्ञापन एसडीएम सदर व एसडीएम बहेड़ी को ज्ञापन सौंपे। मिली जानकारी के अनुसार औरैया में किसी किसान की कंबाइन को आरटीओ ने सीज कर दिया था। इसी के विरोध में भाकियू भानु गुट ने गुरुवार को नैनीताल हाईवे पर दोहना टोल प्लाजा परिसर में धरना दिया। किसान अपनी-अपनी कंबाइन लेकर पहुंचे थे। सुबह 11 बजे टोल प्लाजा के पास नैनीताल हाईवे पर कंबाइनों को खड़ा कर दिया। जिससे लंबी लाइन लग गई। इसके बाद किसान टोल प्लाजा परिसर में दरी बिछाकर बैठ गए। नारेबाजी करने लगे। सूचना पर भोजीपुरा, सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी समेत पांच थानों की फोर्स ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। एसडीएम सदर व एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंची। भाकियू नेताओं ने आरटीओ को बुलाने की मांग की। आरटीओ बरेली भी पहुंचे। भाकियू नेताओं ने कंबाइन के संबंध में बार्ता की। आरटीओ ने औरैया आरटीओ से मोबाइल पर बात की। इसके बाद भाकियू नेताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम सदर व एसडीएम बहेड़ी को मुख्यमंत्री व मंडलायुक्त के नाम दो ज्ञापन सौंपे।।
बरेली से कपिल यादव