बरेली। सोमवार को ट्रक ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम से मुलाकात कर ओवरलोडिंग को हर हाल मे बंद करने की मांग की। सोमवार की सुबह दस बजे ट्रांसपोर्टर एकत्रित होकर डीएम ऑफिस पहुंचे। डीएम को बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ संगठन है। इसलिए अब संगठन के पांच- पांच सदस्य टीम बनाकर हाईवे पर 24 घंटा ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाएंगे। जिसमें परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन भी उनका सहयोग करें। आरटीओ चेकिंग टीमों के साथ अब पुलिस फोर्स भी रहेगा। जिससे ओवरलोडिंग को रोका जा सके। डीएम से मिलने वालों में अध्यक्ष शोभित सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह बक्शी, रामकृष्ण शुक्ला, राजा सेठ, दानिश जमाल समेत आदि लोग रहे।।
बरेली से कपिल यादव