ओवरब्रिज निर्माण मे लेटतीफी पर डीएम नाराज, एमडी पर कार्रवाई के निर्देश

बरेली। बुधवार को डीएम रविंद्र कुमार कुतुबखाना फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की व्यवस्था को परखा। प्रोजेक्ट मैनेजर एमके सिंह ने कंपनी के एमडी के बारे मे पूछा। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य मे लेटलतीफी पर जवाबदेही तय होगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि गुरुवार तक एमडी नही आए तो मुकदमा दर्ज की कार्रवाई करे। बुधवार की शाम को डीएम के कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण के निरीक्षण करने की सूचना पर सेतु निगम के सीपीएम केएन ओझा, डीपीएम अरुण गुप्ता, अपर नगरायुक्त सुनील कुमार यादव और कार्यदायी एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर एमके सिंह समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीएम ने कोतवाली वाले रास्ते से फ्लाईओवर का निरीक्षण करना शुरू किया तो घंटाघर तक निर्माण कार्य में कई खामियां मिली मगर जैसे ही कुतुबखाना चौराहे से कोहाड़ापीर की ओर जाने वाले रास्ते का निरीक्षण डीएम ने किया तो वो नाराज हो गए। कोहाड़ापीर पहुंचने के बाद उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों से मैप मांगा, कार्यदायी एजेंसी की रिपोर्ट दिखाने को कहा। फ्लाईओवर के सुस्त काम पर कड़ी नाराजगी जताई। तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। पिछले दिनों निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से निकल रहे राहगीर के ऊपर शटरिंग गिरने से मौत हो जाने पर दर्ज मुकदमे के बारे में प्रेमनगर थाना पुलिस से जानकारी ली। डीएम ने एफआईआर देखकर कहा कि निर्माण के दौरान पॉल्यूशन फैल रहा है, लापरवाही बरती जा रही है। मुकदमें मे और धाराएं होनी चाहिए थी। इंस्पेक्टर से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी चार्जशीट नही लगी है। बयान दर्ज किए जा रहे है। निर्माण कार्य से खफा डीएम पहले से ही अफसरों की क्लास ले रहे थे तभी कोहाड़ापीर पर तमाम व्यापारी पहुंचे गए। उन्होंने अपनी समस्या के बारे मे डीएम को जानकारी दी। डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अब कोई दिक्कत नही होगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *