ओपीएस की जय हो…एनपीएस का नाश हो- ‘स्वाहा’, सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया महायज्ञ

बरेली। रविवार को राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए आवाज बुलंद की। कर्मचारियों ने सदबुद्धि यज्ञ करते न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) स्वाहा के नारे लगाए। विधायकों और सांसद को पेंशन दिए जाने पर सवाल किए कहा कि जब कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिल रही है तो जनप्रतिनिधियों को क्यों मिल रही है। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने लोक निर्माण विभाग परिसर मे ओपीएस महायज्ञ किया। इसमें मोर्चा के जिला संयोजक रामलाल कश्यप, आलोक चौहान जितेंद्र कुमार पाठक, संजीव पाल ने भाग लिया। विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं मोर्चा के पदाधिकारियों ने मंत्र उच्चारण कर सरकार के शुद्धिकरण की अपेक्षा करते हुए आहुतियां डाली। इस दौरान महायज्ञ में बड़ी संख्या में मौजूद कर्मचारियों ने महायज्ञ के अग्नि-कुंड में बारी-बारी से आहुतियां दी। जिसमें कर्मचारियों ने मंत्रोचार करते हुए कहा कि ‘ओपीएस की जय हो, एनपीएस का नाश हो- स्वाहा। एनपीएस समर्थकों का सत्यानाश हो- स्वाहा। ‘सांसदों-विधायकों की पेंशन बंद हो- स्वाहा। शेयर बाजारवाद का नाश हो- स्वाहा। केंद्र और राज्य सरकार को सद्बुद्धि दो- स्वाहा। इस ओपीएस महायज्ञ में मुख्य रूप से यूपी पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष व पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक रामलाल कश्यप, माध्यमिक शिक्षकोत्तर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष आलोक चौहान, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाठक, यूपी राज्य कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष अमीर खान, रविंद्र कश्यप, जितेंद्र गंगवार, राजेंद्र सिंह कोली, कमलेश सागर, ओम प्रकाश गंगवार, जोगेंद्र सिंह, हेतराम राजपूत, राकेश वाल्मीकि, हेतराम मौर्य, श्रीपाल वर्मा, मुरारी लाल, संतराम दिवाकर, नरेश कश्यप, राजपाल राजपूत, छोटे लाल बाल्मीकि, सुनील वाल्मीकि, संजीव वाल्मीकि, नन्हेंलाल वाल्मीकि, भगवान दास कश्यप, संतोषी देवी सागर, विमला वर्मा, शिवानी समेत तमाम विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *