बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पावर कारपोरेशन की एक मुश्त समाधान योजना के तहत कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मे अभी तक करीब आठ हजार उपभोक्ताओं ने करीब 10 करोड़ रुपये की धनराशि जमा कराई है। ओटीएस योजना के तहत पहली बार बिजली चोरी के मामलों में भी छूट का लाभ दिया गया है। योजना के अंतिम रविवार को रात्रि 12 बजे तक पावर कारपोरेशन के केश काउंटर खुले है। ग्रामीण अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि ओटीएस योजना 8 नम्बर से शुरू होकर 31 दिसम्बर समाप्त हो गयी। इस योजना के तहत चोरी और आरसी के मामलों मे अंतिम चरण मे अभी भी 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। जेई सुशील कुमार आठ हजार उपभोक्ताओं ने करीब 10 करोड़ रुपये की धनराशि जमा कराई है। इसमें कैशियर आदिल मलिक व समस्त स्टाफ फतेहगंज पश्चिमी का विशेष योगदान रहा।।
बरेली से कपिल यादव