ऑपरेशन वज्रपात: टॉप पर रहा नवाबगंज और सुभाषनगर फिसड्डी

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जनवरी मे चलाए ऑपरेशन वज्रपात मे जनपद मे 548 अपराधी गिरफ्तार किए गए। इसमें थाना नवाबगंज को सबसे अच्छी रैंकिंग मिली है और सुभाषनगर का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। एसएसपी ने अच्छे प्रदर्शन पर प्रशस्ती पत्र और खराब पर चेतावनी जारी की है। जनवरी माह में चलाए गए ऑपरेशन वज्रपात के दौरान सनसनीखेज अपराधों में लिप्त 548 अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। इस दौरान कुल 126 मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें बिथरी पहले, भोजीपुरा दूसरे, बहेड़ी तीसरे, देवरनिया चौथे और नवाबगंज पांचवें नंबर पर रहा। इस दौरान 442 अपराधियों पर धारा 170 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। इसमें भोजीपुरा, आंवला, फरीदपुर, नवाबगंज और भमोरा का क्रमश: प्रदर्शन अच्छा रहा। गिरफ्तारियों में 46 गिरफ्तारी कर भोजीपुरा पहले, आंवला दूसरे, नवाबगंज तीसरे, फरीदपुर चौथे अैर बहेड़ी पांचवें नंबर पर रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *