ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालो पर होगी सख्‍त कार्रवाई

बरेली। डीएम नितीश कुमार ने कहा कि ऑक्सीजन की रिफलिंग मे गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम के निर्देशों के क्रम मे तहसीलदार सदर आशुतोष गुप्ता तथा औषधि निरीक्षक सुश्री उर्मिला वर्मा ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में कोरोना संक्रमण के द्वितीय चरण के दौरान बरेली नगर में होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ कर रहे संक्रमित व्यक्तियों को चिकित्सकीय मेडिकल आक्सीजन अमृत गैस एजेन्सी (इसाइयों की पुलिया, श्यामतगंज) एवं कुमार गैस एजेंसी (इस्लामिया मार्केट निकट कोतवाली) द्वारा खाली सिलेण्डर में रिफिलिंग के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं। हाल के दिनों में यह संज्ञान में आया है कि कतिपय मरीजों के परिजनो को खाली ऑक्सीजन गैस सिलैण्डर सहजता से उपलब्ध न होने के कारण सिक्योरिटी मनी के नाम पर काफी धन वसूली की जा रहा है। धन वसूली कालाबाजारी को प्रश्रय देने के कारण आपत्तिजनक है। बरेली जनपद में आवस्थित रिफिलिंग प्लांट संचालकों द्वारा जनहित में होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित व्यक्तियों को आक्सीजन गैस उपलब्ध कराने के साथ ही गैस सिलेण्डर किराये पर दिये जाने हेतु सहमति दी गई है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उक्त समस्या का निस्तारण करने के लिए एवं होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को सुलभता के साथ आक्सीजन गैस सिलेण्डर – आक्सीजन गैस रिफिलिंग हेतु निर्देश व्यवस्था लागू की गई है। इसके अनुसार होम आइसोलेश्सन में रह रहे रोगियों के लिए आक्सीजन गैस सिलेण्डर हेतु वीएन इण्डस्ट्रीज, परसाखेड़ा सीबीगंज बरेली, एनपी इंडस्ट्रीज, फरीदपुर टोल प्लाजा के निकट बरेली से प्राप्त की जा सकती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।