ऐ बिहार की धरती तुझ पर जीवन कुर्बान है

हाजीपुर /पटना- सुरेंद्र प्रताप सिंह पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान द्वारा बिहार दिवस समारोह का आयोजन बुद्ध मार्ग स्थित आईआईबीएम सभागार में किया गया जिसका उद्घाटन दूरदर्शन के निदेशक पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जाकिर हुसैन संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ उत्तम कुमार सिंह ने किया । समारोह में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने अनेक पारंपरिक लोकगीतों की प्रस्तुति की । उन्होंने बिहार की गौरवमयी गाथा का निरूपण करते हुए बिहार गौरव गान- इस धरा पर हमने जन्म लिया यही हमारा मान है, ऐ बिहार बिहार की धरती तुझ पर ही जीवन कुर्बान है, हर दिल में बसता प्यार यहां पर गंगा प्यार की बहती है . . . . कहना है गर्व से हम हैं बिहारी अपनी यही पहचान है गीत गाकर सबको भाव-विभोर किया । बेटी बचाओ का संदेश देते हुए या रब हमारे देश में बिटिया का मान हो, गंगा जी के पनिया मंगाईस चौका पूराईब हो, यही ठईया टिकुली हेरा गइले दइया हो, चैती गीत चैती मां से चुनरी रंगा दे हो रामा और छठ गीत सहित अनेक लोकगीत पेश किए जिस पर लोग झूमते रहे । संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा भी बिहार के विविध आयामों को समेटते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । छठ गीतों पर शानदार भाव नृत्य भी पेश किया गया । कार्यक्रम के दौरान बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ नवल किशोर यादव, संस्थान के निदेशक डॉ समीर कुमार सिंह, प्रो ए के नायक अनेक विशिष्ट लोग और संस्थान के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
– नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *