*लगातार हो रही छापेमारी से धंधेबाजो में मचा हड़कंप
मझौलिया /बिहार- एस .पी के विशेष निर्देश पर चलाए जा रहे हैं एस ड्राइव के तहत मझौलिया पुलिस द्वारा ताबडतोड़ छापेमारी जारी है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बिहार मध् निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत थाना कांड संख्या 387 / 2021 के नामजद अभियुक्त बेखबरा वार्ड नंबर 7 निवासी स्वर्गीय नथुनी मुखिया का पुत्र लोचन मुखिया बढ़ईया टोला निवासी स्वर्गीय रघुनाथ राम का पुत्र गुलाब राम
रमपुरवा वार्ड नंबर 2 निवासी कलाम मियां का पुत्र अशरफ आलम बथना वार्ड नंबर एक निवासी स्वर्गीय भिखारी गद्दी का पुत्र रहमान गद्दी बथना वार्ड नंबर 2 निवासी स्वर्गीय गोपाल मुखिया का पुत्र लक्ष्मण मुखिया तथा स्वर्गीय बंसी महतो का पुत्र पारस महतो को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से कुल 6 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई है। इस एस ड्राइव में थानाध्यक्ष अशोक कुमार, दरोगा सुरेश राव, एएसआई सुधांशु शेखर सिंह, वरुण कुमार, विजय कुमार, विनोद कुमार सिंह, राजेंद्र यादव
एकबाल खान आदि पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ शामिल थे। बता दें कि समकालीन अभियान के तहत पुलिसिया कहर शराब के धंधेबाजों एवं पियक्कड़ों पर टूट रहा है ।जिससे इन लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट