एससी-एसटी एक्ट के विरोध में वाराणसी में छात्रों ने बंद करायी दुकानें

वाराणसी – सरकार के एससी एसटी एक्ट के विरोध में कई प्रमुख संगठनों ने गुरूवार को भारत बंद का आह्वाहन किया है। इस बंद का असर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी देखने को मिला काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र नारेबाजी करते हुए हैदराबाद गेट पर पहुँच गये और वहां मौजूद दुकानों को बंद करवाते हुए नारे बाज़ी करने लगे। उग्र छात्र दूकान बंद करवाकर चक्का जाम कर सड़क पर बैठकर सरकार के इस एक्ट का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका। फिलहाल मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। एससी एसटी कानून के विरोध बीएचयू हैदराबाद गेट को छात्रों ने मिलकर बंद कर दिया। इतना ही नहीं छात्रों ने मार्ग को जाम भी कर दिया। प्रशासन के एलर्ट के बावजूद छात्रों ने पीएम मोदी का पूतला फूंक दिया। छात्र राजदीप ने बताया सरकार की दमनकारी नीतियों के लिए सवर्णो को आवाज बुलंद करना होगा। 70 प्रतिशत जिसकी आबादी हो कुचला जाए ,अब चुप नहीं बैठना है। सभी छात्रों ने कहा कि सरकार की इस जन विरोधी कानून को वापस लेना पडेगा। शहर के विभिन्न इलाकों में भरता बंद को लेकर लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। शहर के पहड़िया चौराहे पर भी हिन्दू ब्राम्हण सभा ने भी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और इस कानून का विरोध किया है।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *