एसडीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण:निरीक्षण के दौरान कर्मचारी मिले अनुपस्थित

मिर्जापुर के पटेहरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज औचक निरीक्षण करने पहुची मड़िहान तहसील की एसडीएम सविता यादव और उनके स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचते ही मचा स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप और स्वास्थ्य केंद्र की खुली पोल एसडीएम मड़िहान के औचक निरीक्षण में फार्मासिस्ट जी एस त्रिपाठी का मिला फर्जी हस्ताक्षर जबकि फार्मासिस्ट अपने पर घर आराम फरमा रहे थे और उनका भी कर्मचारी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कैसे यह एक प्रश्नवाचक चिन्ह दर्शाता है एसडीएम द्वारा उपस्थिति रजिस्टर पंजिका को कब्जे में ले लिया गया और प्रभारी अधीक्षक डॉ एस पी गुप्ता को भी बताया गया कि जिले पर मीटिंग करने गए है और संदीप को राजगढ़ जाना बताया गया और निरिक्षण के दौरान वजन करने की मशीन खराब मिली ।बहुत खामियां मिली । स्वास्थ्य कर्मी घर बैठे हस्ताक्षर बनाकर कर रहे है सरकारी पैसे का उपभोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मरीजो को बेहतर सुविधा देने की बात हमेशा कही जाती है यहां पर एक प्रश्नवाचक चिन्ह फिर से खड़ा हो जाता है कि क्या मंत्री जी के आश्वासन झूठे साबित नही हो रहे है। भाजपा सरकार की इतनी सख्ती के बाद भी अपनी आदत से बाज नही आ रहे कर्मचारी सरकार के सख्ती के बावजूद दिखा रहे है ठेंगा और पटेहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजो की बदहाल है हालत।
– मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *