बरेली/फ़तेहगंज पश्चिमी- एसडीएम मीरगंज ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विभिन्न विद्यालयों में हो रहे निर्माण व रंगरोगन कार्यों का शनिवार को निरीक्षण किया। एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया कि गोकिलपुर के प्राथमिक विद्यालय तथा ग्राम पंचायत भवन में टाइल्स लगवाने, पुताई एवं मरम्मत का कार्य पूर्ण हो गया है। फर्नीचर की व्यवस्था अभी नहीं हो पाई है जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि फर्नीचर की व्यवस्था तत्काल कराना सुनिश्चित कराये ।प्राइमरी विद्यालय में टाइल्स लगाने का कार्य लगभग पूर्ण हो गया। विद्यालय में पुताई की व्यवस्था ठीक न होने के कारण उसे अतिशीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। बच्चों के लिए वॉश बेसिन का कार्य अधूरा है जिसे शीघ्र पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया।ऑपरेशन कायाकल्प के तहत समस्त कार्य पूर्ण कराकर शीघ्र अवगत कराने हेतु खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।उसके बाद भुडासी प्राइमरी विद्यालय तथा जूनियर हाई स्कूल भवन का निरीक्षण किया।प्राइमरी स्कूल में टाइल्स पुताई का कार्य पूर्ण हो गया। परिसर में वास बेसिन तथा मरम्मत का कुछ कार्य है शेष है। अवशेष कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए गए। जूनियर हाई स्कूल में अभी कार्य प्रारंभ किया गया है जिसके लिये बीडीओ शेरगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि रविवार से स्कूल में मरम्मत आदि का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। निरीक्षण के समय बीडीओ शेरगढ़, ग्राम प्रधान तथा प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट