बरेली। झारखंड से मादक पदार्थों को लाकर बरेली समेत पूरे प्रदेश मे सप्लाई करने वाले तीन तस्करों को स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने थाना सुभाषनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से तीन किलो अफीम बरामद हुई है। एसटीएफ का दावा है कि अफीम की कीमत करीब 42 लाख रुपये है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिशारतगंज के गांव मझगवां निवासी रईस अहमद, संजय कश्यप और झारखंड के थाना चौपारण निवासी विकास कुमार भुईयां के रूप मे हुई है। एसटीएफ ने सूचना पर गन्ना मिल नेकपुर बदायूं रोड पर छापा मारकर तीन तस्करों को पकड़ा। तीनों के पास से तीन किलो अफीम, तीन मोबाइल फोन और 38 सौ रुपये नकद बरामद हुए। आरोपी रईस अहमद ने पूछताछ में बताया कि वह झारखंड के हजारीबाग निवासी रंजीत दांगी से अफीम मंगवाता है। जिसे अच्छे दामों पर बरेली और आसपास के जिलों में बेचता है। उसने बताया कि मुख्य ग्राहक ढाबे पर रुकने वाले ट्रक ड्राइवर है।।
बरेली से कपिल यादव