एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान को मिलेगा प्रशस्ति पत्र, नौ पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

बरेली। गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित होना है। इसके लिए शासन स्तर से नाम तय होकर सूची जारी हो गई है। बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को डीजीपी का प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। पुलिस लाइन मे सुबह नौ बजे शुरू होने वाली परेड मे एडीजी व आईजी उन्हें सम्मानित करेंगे। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान वर्ष 2012 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। पिछले साल सावन के दिनों में जब शहर दंगे की चपेट में आया था तो तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी की जगह उन्हें भेजा गया था। उन्होंने न केवल स्थिति सुधारी बल्कि प्रदेश में पहली बार दो स्मैक तस्करों पर पिट एनडीपीएस एक्ट लगाकर उल्लेखनीय काम किया। एसटीएफ यूनिट के प्रभारी सीओ अब्दुल कादिर को शौर्य के आधार पर डीजी के प्रशंसा चिह्न सिल्वर के लिए चुना गया है। मूल रूप से मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा निवासी अब्दुल कादिर वर्ष 2008 बैच के पीपीएस अधिकारी है। हाल ही में बरेली एसटीएफ में तैनात इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह चौहान को मुख्यमंत्री का प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। बरेली रेंज आईजी कार्यालय के इंस्पेक्टर गोपनीय पद पर तैनात मोहम्मद शोएब को डीजी का सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न मिलेगा। इनके साथ ही दरोगा मिलाप सिंह, हेड कांस्टेबल सत्यवीर राणा और अनीस अहमद, आरक्षी चालक रामविलास को भी सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न मिला है। इसके साथ ही पीएसी के गुल्म नायक जयप्रकाश शर्मा को सिल्वर मेडल के लिए चुना गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *