बरेली। युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी सिपाही नितिन कुमार को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच का आदेश दिया है। सिपाही के खिलाफ प्रमुख सचिव के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जनपद सीतापुर निवासी युवती वर्तमान मे लखनऊ में रहती है। युवती के मुताबिक करीब डेढ़ साल पहले उसके मामा ने सिपाही नितिन कुमार से रिश्ते की बात की थी। नितिन बरेली पुलिस लाइन में तैनात है। सिपाही ने उसके साथ पिछले साल अलग-अलग तारीख पर लखनऊ और बरेली के होटल में दुष्कर्म किया। उसने लखनऊ और बरेली में पुलिस से शिकायत की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद प्रमुख सचिव से शिकायत की। जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई।।
बरेली से कपिल यादव