बरेली। पुलिस मे लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नही है। शराब पीकर खाकी की छवि को धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने दो हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करवा दी गई है। शेरगढ़ थाने का हेड कांस्टेबल निगम सिंह 10 जून को तीन दिन की छुट्टी लेकर गया था। 13 जून को 12 बजे थाने पर वापसी थी लेकिन वह नही आया। पता लगा कि शराब पीकर घूम रहा है। पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है। जिस पर उसकी रिपोर्ट एसओ के माध्यम से एसएसपी को भेजी गई थी। जांच के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। शेरगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल गौरव शर्मा अवकाश लेकर रवाना हुए थे लेकिन वह नही आए। लगातार अनुपस्थित चल रहे है। इससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, कदाचार के आरोप में हेड कांस्टेबल गौरव शर्मा को भी सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव