एसएसपी ने विवादों की जानकारी न होने पर मीरगंज इंस्पेक्टर को दी चेतावनी, शुरू की जांच 

मीरगंज, बरेली। एसएसपी ने भूमि विवाद रजिस्टर मे अंकित विवादों की जानकारी न होने एवं जनसुनवाई के प्रकरणों में स्वयं फीडबैक न लेने पर इंस्पेक्टर के खिलाफ प्रारंभिक जांच करने के निर्देश दिए हैं। व्यापार मंडल, ग्राम प्रहरी एवं मीडिया कर्मियों से संवाद स्थापित न करने पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर को चेतावनी दी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार को मीरगंज थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। एसएसपी ने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों का निरीक्षण का उनका रख रखाव ठीक से करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने इंस्पेक्टर से भूमि विवाद रजिस्टर में अंकित विवादों और जनसुनवाई के प्रकरणों की जानकारी की। इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर जानकारी नही दे सके। एसएसपी ने सीओ व इंस्पेक्टर को मीडिया कर्मी, व्यापारियों, प्रधानों व संभ्रांत लोगों से समन्वय स्थापित कर नियमित रूप से गोष्ठी करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने ग्राम पहरी, हल्का प्रभारी, चौकी प्रभारी, बीट आरक्षियों के प्राइवेट नंबर संरक्षित करने एवं बीट आरक्षियों को अपने क्षेत्र के ग्राम प्रहरी के मोबाइल नंबर संरक्षित करने के निर्देश दिए। भोजनालय में अच्छी गुणवत्ता की खाद्य सामग्री स्टाक में रखने एवं थाना परिसर की साफ सफाई रखने के निर्देश एसओ को दिए। वही निरीक्षण में आरक्षी रजत मलिक ने इंसास रायफल को खोलकर 36 सेकेंड मे जोड़ दिया। एसएसपी ने रजत मलिक को 2000 रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की। थाना कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव ठीक से रखने पर आरक्षी नदीम को 2000 रुपए, गार्द के पुलिस कर्मियों को अच्छे टर्नआउट एवं अनुशासन को दीवान अनुज कुमार, सिपाही रजत मलिक, अंकुर एवं विवेक शर्मा को 500-500 रुपए देने की घोषणा की। नौसना के ग्राम पहरी सद्दीक को घटनाओं की सूचना हल्का प्रभारी को उपलब्ध कराने पर 500 रुपयों का नगद पुरस्कार दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *