Breaking News

एसएसपी ने बदले छह थानों के प्रभारी, दो इंस्पेक्टर क्राइम को थाने की जिम्मेदारी

बरेली। मंगलवार को एसएसपी सुशील घुले ने जिले के छह थानों के प्रभारी बदल दिए। दो इंस्पेक्टर क्राइम को भी थानों की जिम्मेदारी दी गई है। यह फेरबदल यहां के प्रभारियों का गैर जनपद ट्रांसफर होने के चलते किया गया है। क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह को थाना कैंट, फतेहगंज पूर्वी से इंस्पेक्टर क्राइम सतीश कुमार को शाही, क्राइम ब्रांच से संजय तोमर को बिथरी चैनपुर, सुभाषनगर से इंस्पेक्टर क्राइम दीपचंद को बिशारतगंज, क्राइम ब्रांच से संजय कुमार सिंह को हाफिजगंज और रविंद्र को शीशगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। कैंट से बलवीर सिंह, बिथरी से अश्वनी कुमार, बिशारतगंज से शितांशु शर्मा व शीशगढ़ से विजय कुमार को दूसरे जनपद में ट्रांसफर होने के कारण पुलिस लाइन और हाफिजगंज से चेतराम वर्मा को 58 वर्ष आयु पूर्ण करने के कारण क्राइम ब्रांच मे भेजा गया है। कुछ महीने पहले ही शाही भेजे गए इंस्पेक्टर सतेंद्र भड़ाना को अब मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *