बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे मकान के विवाद मे दंपति ने दबंगों पर कब्जे की कोशिश और हमले का आरोप लगाकर एसएसपी कार्यालय मे आत्मदाह की कोशिश की। पति ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया और महिला भी कोशिश करने लगी। इसी बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और थाना इज्जतनगर भेज दिया। महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे एयरफोर्स के पास रहने वाले रूपकिशोर और उसकी पत्नी सुमन गुरुवार की दोपहर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन लोगों ने बताया उनके मकान पर वही रहने वाला राजन वाल्मीकि कब्जा करना चाहता है। इसके चलते 25 जून को आरोपी ने अपने साथियों की मदद से उनके मकान पर कब्जे की कोशिश की। घर में घुसकर उन लोगों से मारपीट की और तमंचे से फायर भी किया। उन लोगों ने इस संबंध में थाना इज्जतनगर में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नही की गई। गुरुवार की दोपहर वे दोनों शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। इसी दौरान रूपकिशोर ने थैले से बोतल निकालकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। महिला भी पेट्रोल डालने की कोशिश करने लगी। मगर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद एसपी ट्रैफिक शिवराज ने उनकी शिकायत सुनी और थाना इज्जतनगर भेज दिया। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि नैनीताल रोड की रहने वाली सुमन की ओर से राजन बाल्मीकि, दीपक, भाभी रचना, बेबी पत्नी रजत, पलक पुत्री राजन, गुल्लू, बलराज शर्मा, कल्लो 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, अभद्रता, बलवा, घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव