एसएसपी अखिलेश कुमार चाैरसिया ने संभाला चार्ज, कहा- गोकशी और महिला अपराध पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही

बरेली। रविवार को आईपीएस ऑफिसर अखिलेश कुमार चौरसिया ने बरेली जिले चार्ज ले लिया। नवागत एसएसपी अब जिले का लाॅ एंड ऑर्डर संभालेंगे। उन्होंने बतौर एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज की जगह ली। अखिलेश कुमार चौरसिया वर्ष 2009 बैच के है। बरेली के नए एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने कहा कि मेरे द्वारा एसएसपी बरेली का चार्ज लिया गया है। मेरी प्राथमिकता है कि पुलिस की इमेज जनता के बीच में अच्छी हो। आगे कहा कि जनता का आदमी अगर थाने जाए या मेरे पास आए तो उसकी पूरी बात सुनी जाए उसकी समस्या का निराकरण हो और उसके साथ अच्छा व्यवहार हो पुलिस का बिल्कुल भी उसको भय न हो जिससे कि वह अपनी बात अच्छे से कह सके। एसएसपी ने कहा कि महिलाओं या बच्चियों के साथ जो भी क्राइम होता है पुलिस उसमें संवेदनशील रहे और उसमें सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे कि आगे मैसेज जाए और ऐसी घटनाएं फिर घटित न हो। नवागत एसएसपी ने चार्ज ग्रहण करने के बाद कहा कि शासन की प्राथमिकता के अनुरूप काम होगा। गोकशी और महिला अपराध और भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जनता से अच्छा संवाद किया जाए तथा मीडिया बंधुओं से भी हमारा अच्छा संवाद रहे इस तरह से हम काम को और अच्छा करेंगे और सिस्टम को और अच्छा कर पाएंगे। सभी एसएचओ और अधिकारियों से कहा जाएगा कि वह शाम को निकल कर पैदल मार्च करें और जनता से संवाद करे। अखिलेश मूल रूप से लखनऊ के ही रहने वाले हैं। प्रदेश मे अपनी तैनाती के दौरान वह कई जिलों में बतौर पुलिस कप्तान कार्यरत रहें। वर्ष 2013 में वह बरेली जनपद में एसपी देहात पद तैनात रह चुके हैं।  अखिलेश चौरसिया अपने 11 साल के कॅरिअर में औरैया, प्रतापगढ़, खीरी, झांसी, एटा और अयोध्या जिले में पुलिस कप्तान रह चुके हैं। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण उन्हें अयोध्या से हटाया गया था। एक मार्च 2019 को वह प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में चले गए थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *