बरेली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पांच वर्ष होने पर लखनऊ मे सम्मान समारोह आयोजित हुआ। पांच वर्ष आयुष्मान, स्वास्थ्य, समृद्धि और सम्मान नाम से आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री व मेडिकल हेल्थ और फैमिली वेलफेयर मंत्री ब्रजेश पाठक ने की। उन्होंने इस योजना मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के दस स्वास्थ्य संस्थानों को सम्मानित किया। इसमें बरेली स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एसआरएमएस आईएमएस) को भी सर्टिफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया। यह सम्मान एसआरएमएस ट्रस्ट के लखनऊ स्थित संस्थानों की डायरेक्टर अंबिका मूर्ति ने लिया। अंबिका ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित करने वाली स्टेट एजेंसी साचीस का धन्यवाद करते हुए इसका श्रेय एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक और चेयरमैन देव मूर्ति को दिया। इस मौके पर ब्रजेश पाठक ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को मील का पत्थर बताया। कहा कि इसके जरिए आम लोग मेडिकल कॉलेजों के साथ ही सभी निजी अस्पतालों में भी इलाज हासिल करने में सक्षम हो पाए हैं। इसका सारा खर्च सरकार की तरफ से उठाए जाने से लाभार्थियों को अलग से खर्च की जरूरत नहीं पड़ती। मेडिकल हेल्थ और फैमिली वेलफेयर राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने योजना के संबंध में जानकारी दी। समारोह के आरंभ में मेडिकल हेल्थ और फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के संबंध में जानकारी दी। स्टेट एजेंसी फॉर कंप्रीहेंशन हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज की सीईओ संगीता सिंह ने पांच वर्ष की उपलब्धियों को बताया। मेडिकल एजूकेशन डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव आलोक कुमार, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के एडिशनल सीईओ डा. बसंत गर्ग, नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर नेशनल हेल्थ मिशन की मिशन डायरेक्टर डा.पिंकी जोएल और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के डायरेक्टर किरण गोपाल वस्क भी मौजूद रहे। आयुष्मान भारत योजना में योगदान के लिए सम्मानित किए जाने पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति और कॉलेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने संयुक्त बयान मे सभी को बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव