एसआईआर शुरू, फर्जी वोटर हटाकर जोड़े जाएंगे पात्र नाम, घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ

बरेली। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद बरेली मे भी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की शुरूआत हो गई। एसआईआर संपन्न कराने के लिए 3499 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। मंगलवार को बीएलओ घर-घर गणना प्रपत्र लेकर पहुंचना शुरू हो गए। यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक जारी रहेगी। जिले की नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी 3499 पोलिंग स्टेशनों पर एक साथ वोटर लिस्टों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण शुरू हो गया है। जिले की 9 विधानसभाओं मे 3405820 वोटर है। इन सभी को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण मे शामिल करते हुए गणना प्रपत्र भरवाये जाने है। एसआईआर के लिए 2003 की मतदाता सूची को आधार माना गया है क्योंकि 2003 मे गहन पुनरीक्षण कार्य हुआ था। सामान्य निवासी यदि छः माह से जनपद मे निवास कर रहा है तो वह अपना नाम मतदाता सूची मे जुड़वा सकता है लेकिन उसे अपने मूल निवास जनपद से अपना नाम हटवाना होगा। दो जनपदों की मतदाता सूची मे व्यक्ति का नाम नही होना चाहिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि पूरे जिले में डोर टू डोर सर्वे मंगलवार से शुरू हो गया। गणना प्रपत्रों की कोई विशेष कमी नही है। वही बीते बुधवार को कलेक्ट्रेट मे एसआईआर के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई थी। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सभी नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों मे बूथवार या मतदान केन्द्रवार अपना बीएलए नियुक्त करते हुए सूची जिला निर्वाचन कार्यालय व सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया था। प्रत्येक बीएलए प्रतिदिन 50 फार्म पूर्ण रूप से भरकर बीएलओ के माध्यम से भी जमा करा सकते हैं। बीएलए की बात की जाए तो अभी तक नई सूची किसी दल ने नही दी है। पुरानी लिस्ट के अनुसार बसपा 3490 बीएलए बनाकर सबसे आगे है। भाजपा के 1563 बीएलए है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, अपना दल एस, कम्युनिस्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी ने कोई भी बीएलए नही बनाया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *