बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण ने एयरफोर्स की एनओसी के बगैर होटल ग्रैंड निरवाना का नक्शा स्वीकृत कर दिया। शासन के जांच आदेश के बाद अब बीडीए पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 2018 मे नैनीताल रोड पर होटल ग्रैंड निरवाना का निर्माण किया गया था। एयर फोर्स की एनओसी के बगैर इसका निर्माण करवा दिया गया। जबकि एयरफोर्स के 900 मीटर के दायरे में इस तरह का कोई भी निर्माण नही किया जा सकता है। शासन से शिकायत के बाद बीडीए के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंडन ए ने होटल ग्रैंड निरवाना के निर्माण में एयरफोर्स से एनओसी नही लेने को लेकर अभियंताओं से रिपोर्ट तलब की है। एक सप्ताह मे इस पूरे मामले की जांच शासन को भेजी जाएगी। होटल ग्रैंड निरवाना के मालिक विक्की छाबड़ा ने बताया कि 2018 मे होटल बनाने के लिए बीडीए ने आठ विभागों के नोटिस जारी किए थे। सभी विभागों से एनओसी ली गई थी। निर्माण में एयरफोर्स की एनओसी की आवश्यकता नही थी। होटल एयरफोर्स की परिधि में नही आता है। हमने बरेली विकास प्राधिकरण से अनुमति लेने के बाद ही इसका निर्माण कराया था। बीडीए उपाध्यक्ष मानिकनंदन ए ने बताया कि ग्रैंड निरवाना होटल ने एयरफोर्स से एनओसी नही ली। इसके अलावा किन-किन नियमों का पालन किया गया है या नही। इसकी शिकायत शासन स्तर पर की गई थी। इसको लेकर एक जांच कमेटी गठित की गई है। इंजीनियरों से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव