बरेली। जनपद थाना कैंट क्षेत्र मे एयरफोर्स कर्मी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। मामला अफसरों के संज्ञान में आने पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नकटिया में सैनिक विहार कॉलोनी निवासी करण सिंह के पिता बृजलाल एयरफोर्स में हैं और इन दिनों अंबाला कैंट में तैनात है। करण ने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई को मां के साथ वह अपने पिता के पास अंबाला गए थे। घर में ताला लगा था। 29 जुलाई की सुबह पांच बजे वह घर लौटे तो ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो कमरे की अलमारी खुली थी और लॉकर टूटा हुआ पड़ा था। उसमे रखे करीब 20 तोला सोने के जेवरात चोरी हो चुके थे। इस मामले में उन्होंने कैंट थाने मे शिकायत की लेकिन रिपोर्ट नही दर्ज की गई। मामले की जानकारी एसएसपी अनुराग आर्य तक पहुंची तो उन्होंने नाराजगी जताई। इसके बाद बुधवार को सीओ पंकज श्रीवास्तव ने मौका मुआयना किया। जिसके बाद कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।।
बरेली से कपिल यादव