एयरपोर्ट पर रक्तदान शिविर में 103 ने किया रक्तदान

बाबतपुर- गुरुवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थित एमआई (मेडिकल इमरजेंसी)रूम में रक्तदान का आयोजन किया गया है जिसमें एयरपोर्ट पर कार्यरत सभी एजेंसियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया पहली बार यह देखा गया कि रक्तदान के अवसर पर रक्तदाताओं की होड़ लगी रही और लोग पहले रक्तदान के लिए लाइन में लगे रहे बताते चलें कि प्रतिवर्ष 14 जून को महान वैज्ञानिक नोबेल विजेता कार्ल लैंडस्टेनर के जन्मदिन के अवसर पर पूरे विश्व में रक्तदाता दिवस मनाया जाता है इसी कड़ी में एयरपोर्ट पर भी का आयोजन किया गया था शिविर का उद्घाटन एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय व सुरक्षा प्रभारी सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सुब्रत झा ने स्वयं ब्लड देकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया इस अवसर पर एयर इंडिया के मिथिलेश पांडे,के.पी.सिंह ए.के.राय एयरपोर्ट अथॉरिटी के संतोष चौबे,शंभू नाथ,पी.एन.सिंह.ए.के.मिश्रा योगेश कुमार,सीआईएसएफ के रवि रंजन, संदीप कुमार,प्रशांत सिंह,विस्तारा एयरलाइंस के अनुज,स्नेहा,इंडिगो एयरलाइंस के अभिजीत,स्पाइसजेट के राजेश सिंह आदि लोगों ने रक्तदान किया

महिलाकर्मियों ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया

रक्तदान में पुरुष कर्मियों के साथ ही महिला कर्मियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आमतौर पर यह देखा जाता है की महिलाये इंजेक्शन लगवाने में डरती है लेकिन यहाँ दर्जनों महिलाओ ने रक्तदान किया जिसमे प्रमुख रूप से ऋचा सिंह,सरजीत कौर ,मालती,शालिनी मौर्या, जशवीर कौर ,सुबल बनिक ,आदि ने रक्तदान किया

सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने 53वी बार किया रक्तदान
एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सुब्रत झा आज 53वी बार रक्तदान किया मात्र 42 वर्ष की आयु में इतनी बार रक्तदान एयरपोर्ट पर चर्चा का विषय रहा इस बारे में सुब्रत झा ने बताया की मेरा लछ्य सौ बार रक्तदान का है मेरे प्रेणना दायक वो सभी रक्तदाता है जो सौ से अधिक बार रक्तदान कर चुके है ऐसे दानवीर को मैं सैल्यूट करता हु
नुक्कड़ नाटक का भी हुआ आयोजन
एयरपोर्ट पर रक्तदान शिविर के अवसर पर सीआईएसएफ जवानो द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया
नुक्कड़ नाटक में नौ वर्षीय बालक सार्थक कुमार झा लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा उसकी प्रस्तुति को सभी ने सराहा |

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।