वाराणसी- लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्गो फायर ऑथिरिटी सहित विभिन्न विभागों मेंनौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय एयरपोर्ट केनिदेशक सहित आला अधिकारी काफी परेशान नजर आ रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा जो भी भर्तियां कराई जाती हैं उसकी सूचना विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती हैं। हवाई अड्डे पर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी किसी के बहकावे में ना आएं। यदि उनको कहीं या किसी के माध्यम से रिक्तियों की सूचना मिलती है। तो सबसे पहले एएआई की वेबसाइट पर चेक करने के बाद वहां दिए गए पात्रता मानदंडों व निर्देशों के अनुसार ही फॉर्म भर सकते हैं।
अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बेरोजगार युवाओं के ठगे जाने की बात सामने आ रही है। पिछले दो सप्ताह से अबतक वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बालियां, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर सहित अन्य जनपदों से दर्जनभर से अधिक युवा फर्जी दस्तावेज लेकर हवाईअड्डे पर नौकरी करने के लिए पहुंचे। जहां अधिकारियों द्वारा जब बताया गया कि ऐसी कोई भर्ती नहीं निकली है तब उनको अंदाजा हुआ कि उनके साथ ठगी हो गई है। इतनी तेजी से मामले प्रकाश में आने के बाद अधिकारियों का मानना है कि इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ है। गिरोह के सदस्य इंटरनेट से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का लोगो डाउनलोड कर पूरी तरह से फर्जी नियुक्ति पत्र दे कर बेरोजगारों के साथ ठगी कर रहे हैं।एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय ने बताया कि एयरपोर्ट ऑथिरिटी द्वारा किसी एजेंसी के माध्यम से भर्ती नही निकली जाती और न ही स्थानीय स्तर पर कोई भर्ती होती है सभी भर्तीया नई दिल्ली स्थित मुख्यालय से होती है इधर हाल के दिनों में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से कई बेरोजगार युवा फर्जी दस्तवेज संग एयरपोर्ट नौकरी के लिए आए थे जिन्हें समझा बुझा कर वापस भेजा गया उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की कोई भी वैकेंसी अथॉरिटी के वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है एक बार ठगों के चक्कर में आने से पूर्व एयरपोर्ट अथॉरिटी के वेबसाइट पर जरुर चेक कर ले।
रिपोर्ट-: नौसाद खान पिंडरा