एयरपोर्ट पर अंडरग्राउंड विधुत केबल डालने का कार्य शीघ्र किया जाए – डीएम

बरेली। डीएम नितीश कुमार की अध्यक्षता मे विद्युत विभाग की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाईन के तार जगह-जगह पर झूल रहे है और कुछ जगहों पर एलटी सर्विस लाइन के गुच्छे है। उसको प्राथमिकता के आधार पर सुव्यवस्थित करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्युत पोलों पर डिस तथा कम्युनेशन लाइनों के तार भी टंगे हुए है। उसको चिन्हित कर सम्बिन्धित यूनिटों से समन्वयन कर सुव्यवस्थित करायें। जहां पर लाइनों के तार ज्यादा पुराने हो गए हो उनको बदला जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि बरेली एयरपोर्ट के अन्डर ग्राउन्ड केबिल डालने का कार्य शीघ्र किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में विद्युत का कनेक्शन नहीं हुए है। ऐसे विद्यालयों में विद्युत के कनेक्शन कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर विद्यालयों में कनेक्शन करायें जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्युत आपूर्ति नियमानुसार किया जाये। जहां पर ट्रांसफार्मर खराब है उसको समयान्तर्गत बदला जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां पोल लगना है तो पोल को रोड़ के साइड में लगाया जाए। बैठक मे अपर जिलाधिकारी नगर, अधिशासी अभियन्ता प्रथम एवं द्वितीय सहित विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।