एमडी ने पीएसबी जोन आफिस का किया शुभारंभ, बरेली जोन मे खुलेंगी सात ब्रांचें

बरेली। मंगलवार को बरेली मे पीएसबी के बरेली जोन ऑफिस का उद्घाटन दिल्ली से आये सीएमडी स्वरूप कुमार सहाय ने फीता काटकर किया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाएं व तमाम नई-नई जानकारियां दी। सुरेश शर्मानगर स्थित पंजाब सिंध बैंक (पीएसबी) का उद्घाटन के दौरान एमडी ने कहा कि यह अल्ट्रा मॉडल बिल्डिंग है। इसमें स्टॉफ के लिए सभी सुख-सुविधाएं हैं। कर्मचारियों को सर्विंग की सुविधा अच्छी मिलेगी। उन्होंने कहा कि बरेली जोन पीएसबी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें लगभग 4200 करोड़ का बिजनेस है। उन्होंने कहा अगले साल मार्च 2025 तक पांच हजार करोड़ का बिजनेस करने की हमारी कोशिश रहेगी। बरेली जोन यूपी और उत्तराखंड को कैडर करता है। इस जोन के अंदर कुल 69 ब्रांचें हैं। जिनमें 53 यूपी और 16 उत्तराखंड मे हैं। उन्होंने बताया कि इस नई ब्रांच मे ग्राहकों को बहुत सारी नई-नई सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें नई टेक्नॉलोजी, डिजिटल प्रोडक्ट अपग्रेडेड हैं। व्यापारियों को व्यापार, कारोबार, निर्माण लोन, हाउसिंग लोन की सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि बरेली से बहुत उम्मीदे हैं। हम चाहते हैं कि यहां पर और भी ब्रांचें खोलें। इसे ध्यान में रखते हुए बरेली जोन मे अब सात और शाखाएं खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि एक साल पहले बरेली के परसाखेड़ा मे एक ब्रांच खोली थी। जिसमें 25 करोड़ का बिजनेस हुआ और लाभ रहा। इस दौरान जोनल मैनेजर ताराचंद मीना, मुख्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश, मुख्य प्रबंधक अमित मोहन समेत अन्य प्रबंधक व स्टॉफ उपस्थित रहा।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *