एमडीएम बनाते समय सिलेंडर में लगी आग!बाल – बाल बचे बच्चे

बरसठी (जौनपुर) – पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोतीपुर में मिड डे मील का खाना बनाते समय अचानक गैस चूल्हे व सिलेंडर में आग लग गई। इससे स्कूल परिसर में अफरा तफरी मच गई। शिक्षको ने तत्काल बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया।
मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान की समझदारी व बहादुरी से हादसा होते होते टल गया
क्षेत्र के सोतीपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया सुशीला यादव व किरण दुबे मिड डे मील का खाना बना रही थीं। अचानक घरेलू गैस सिलेंडर से जल रहे गैस चूल्हे ने आग पकड़ ली। धीरे-धीरे आग गैस सिलेंडर तक पहुंच गई और देखते ही देखते इससे लपटें निकलने लगी।
आग देखकर विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों को विद्यालय से बाहर भगा दिया गया तथा स्कूल स्टाफ आग की लपटों को देख हिम्मत नही जुटा सके
मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान जगतनारायण ने गैस सिलेंडर पर मिटटी, रेत एवं बोरे का प्रयोग कर काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवराज ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस समय लंच हुआ था,उन्होंने बताया कि, आग लगने से रसोई घर में रखा मिड डे मील का सभी सामान जलकर राख हो गया।
मिड डे मील में भोजन बनाने के बाद दूध गर्म किया जा रहा था।
घटना गैस पाइप खराब होने के कारण हुई।

बड़ा हादसा बचा

जिस समय गैस सिलेंडर में आग लगी उस समय विद्यालय में काफी संख्या में बच्चे थे। यदि सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। भगवान की सीधी नजर रही की, इतनी तेज आग लगने के बावजूद भी सिलेंडर फटा नही और बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
संदीप सिंह संवादाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।