बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एक युवक को कानपुर के दंपति ने एफसीआई मे नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में दोनों के खिलाफ थाना इज्जतनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना इज्जतनगर के आलोकनगर निवासी राम लखन ने कानपुर मे थाना नौबस्ता के पशुपतिनगर निवासी अनिल बाजपेयी और उसकी पत्नी राधा बाजपेयी के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। रामलखन का कहना है कि वर्ष 2018 मे वह कानपुर मे आरोपियों के मकान मे किराये पर रहते थे। जिससे पारिवारिक संबंध हो गए। वर्ष 2019 मे वह बरेली आकर रहने लगे लेकिन आरोपी से फोन पर संपर्क बना रहा। दोनों आरोपी ऊंची राजनैतिक पहुंच वाले है और रुपये लेकर सरकारी नौकरी लगवाते है। उनके गैंग मे अन्य लोग भी काम करते है। रामलखन का आरोप है कि जनवरी 2019 मे अनिल बाजपेयी ने उन्हें फोन करके बताया कि मंत्रालय कोटे से एफसीआई मे चतुर्थ श्रेणी की नौकरी निकली है लेकिन उसके लिए 15 लाख रुपये खर्च होंगे। 24 जनवरी 2019 को दोनों आरोपी उनके घर आए और अपनी लुभावनी बातों मे फंसा लिया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, रामविलास पासवान के साथ अपने फोटो दिखाए तो वे लोग आरोपियों के भरोसे मे आ गए। इसके बाद एडवांस के तौर पर दस प्रतिशत यानी की डेढ़ लाख रुपये लेकर आरोपियों ने उनसे कई दस्तावेजों पर साइन कराए और सिक्योरिटी के तौर पर चेक लेकर चले गए। रामलखन का आरोप है कि डेढ़ लाख लेने के बाद आरोपियों ने किश्तों में रकम वसूलनी शुरू कर दी। कुछ रकम नकद और बाकी अकाउंट मे ली गई। इसके बाद बैक डेट का एक पेपर डिपोट ऑफिसर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का भेजा गया। इस पर एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक की मुहर भी लगी थी। नौ सितंबर 2019 से 26 सितंबर 2019 के बीच उन्हें जिला कार्यालय कानपुर जाकर कार्यभार ग्रहण करने को कहा और फिर कागज न पहुंचने की बात कहकर रोक दिया। कुछ दिन बाद उन्हें व्हाट्सएप पर फर्जी नियुक्ति पत्र भेजा और कुछ समय बाद काम होने को कहा। इसी तरह वह कभी कोविड तो कभी सरकारी रोक के बहाने बनाकर टालता रहा। उन्होंने रकम वापस मांगी तो सितंबर 2022 मे उन्हें कानपुर बुलाकर भारतीय मजदूर यूनियन एफसीआई के श्रमिक नेता से आईडी कार्ड बनवाकर दे दिया। मगर मार्च 2024 मे आरोपियों ने रकम वापस करने से इनकार कर जान से मारने की धमकी दी। इस पर उन्होंने कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर मे मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव