बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र मे सांड के हमले में किसान की मौत के बाद एडीओ पंचायत राजीव शर्मा ने प्रधान मीना देवी और सचिव श्रीपाल गंगवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया है। वही सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के साथ विकास भवन पहुंचकर घेराव किया। सूचना मिलते ही जिले के सभी ब्लॉकों के ग्राम प्रधान और अखिल भारतीय प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भी विकास भवन पहुंच गए। इस दौरान विकास भवन परिसर मे धरने पर बैठे ग्राम प्रधानों और संगठन के तमाम अन्य पदाधिकारारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि थाना शाही क्षेत्र के सिहौर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय जागनलाल शनिवार को धूप सेंक रहे थे। इस दौरान वहां घूमते हुए पहुंचे सांड ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें उनकी मौत हो गई। मृतक जागनलाल के बेटो ने एडीओ पंचायत से लिखित शिकायत की। इसके बाद एडीओ ने ग्राम प्रधान मीना देवी और सचिव श्रीपाल गंगवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। वही इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों, जनपद के ग्राम प्रधानों और अखिल भारतीय प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने विकास भवन पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। पंचायत सचिवों ने छुट्टा गोवंश को पकड़ने की ट्रेनिंग न देने पर नाराजगी भी जताई। इसके साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ दर्ज केस को वापस लेने और जिम्मेदार नोडल अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग बुलंद की है। वहीं विकास भवन परिसर में जोरदार प्रदर्शन देख पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ दर्ज केस को वापस कराने का आश्वासन दिया है।।
बरेली से कपिल यादव