बरेली। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेना भारी पड़ गया। एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। उसने मेडिकल क्लेम पर रिपोर्ट लगाने के एवज में तीन हजार रुपये रिश्वत ली थी। जानकारी के अनुसार जनपद मुरादाबाद की रामगंगा बिहार कॉलोनी निवासी देवेंद्र सिंह सीएमओ कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी है। उसने इज्जतनगर के आलोक नगर निवासी रामकृष्ण से मेडिकल क्लेम पर रिपोर्ट लगाने के एवज में तीन हजार रुपये मांगे थे। उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की। प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह ने रामकृष्ण को सीएमओ कार्यालय बुलाया। शिकायतकर्ता ने वहां जाने से पहले एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दी। इस पर ट्रैप टीम ने सीएमओ कार्यालय के कमरा नंबर 18 से प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम उसे कोतवाली ले गई।।
बरेली से कपिल यादव