बरेली। नगर विकास विभाग के अपर निदेशक डा.असलम अंसारी ने परसाखेड़ा स्थित निर्माणाधीन एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन सेंटर पर कार्य का डिस्प्ले बोर्ड न लगा होने पर अपर निदेशक ने नाराजगी जताई तो वही पास ही में बह रहे नाले की बदबू को देखते हुए पॉल्यूशन डिपार्मेंट को पत्र लिखने की बात भी कही है। निर्माण कार्य में धीमी रफ्तार को लेकर भी अपर निदेशक खफा हुए। उन्होंने इंजीनियरों को दिशा निर्देश दिए है। रविवार को अपर निदेशक नगर विकास विभाग डॉ.असलम अंसारी ने सीबीगंज के परसाखेड़ा में बन रहे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन भवन पर कार्य का डिस्प्ले बोर्ड न देखकर उन्होंने कार्यदायी संस्था के अफसरों पर नाराजगी जताई और भवन के करीब से बह रहे नाले को देखते हुए भविष्य में संक्रमण फैलने का अंदेशा जताते हुए पॉल्यूशन डिपार्मेंट को पत्र लिखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि फैक्ट्री से बिना ट्रीटमेंट किए छोड़े जा रहे पानी से भविष्य में संक्रमण फैलने का खतरा है।।
बरेली से कपिल यादव